एंबूलैंस का शीशा तोड जरूरी कागजात और ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी
दनकौर: कस्बा दनकौर के धनौरी रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल के मालिक डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक ने बताया कि एंबूलैंस का शीशा तोड कर जरूरी कागजात और ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर लिए जाने की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।थाना दनकौर कोतवाली के तहत कस्बा में एंबूलैंस का शीशा तोड दिया गया है। एंबूलैंस से शीशा तोड कर जरूरी कागजात और एक ऑक्सीजन सिलेंडर पर हाथ साफ कर दिया गया। यह घटना दनकौर कस्बे में धनौरी रोड पर कृष्णा हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर की है।
मिली जानकारी के मुताबिक दनकौर कस्बा के धनौरी रोड पर कृष्णा हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित है। रात्रि के दौरान कृष्णा हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर की एक एंबूलैंस बाहर खडी हुई थी। कुछ देर बाद जब एंबूलैंस के चालक ने आकर देखा तो पता चला कि एंबूलैंस की पीछे से शीशा टूटा हुआ पडा है। जब एंबूलैंस के अंदर देखा गया तो पता चला कि जरूरी कागजात और एक ऑक्सीजन का सिलेंडर गायब हो गए हैं।
चालक ने एंबूलैंस का शीशा तोड कर जरूरी कागजात और ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर लिए जाने की घटना की जानकारी कृष्णा हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर के चेयरमैन डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक को दी।