बुलन्दशहर

ड्रोन देखकर डरें नहीं किया जा रहा है सरकारी सर्वे 

भारत सरकार द्वारा कराए जा रहे हैं सर्वेक्षण 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )भारत सरकार द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अधीन भारतीय सर्वेक्षण विभाग नेशनल मैपिंग एजेंसी द्वारा देश की प्रशासनिक सीमाओं की मैपिंग डिजिटल एलीवेशन माडल,लारज स्केल सर्वेक्षण टोपोनामी तथा अन्य भूस्थानिक सर्वेक्षण किये जा रहे हैं।

गांव देहात शहर कस्बे आदि में डृोन उड़ते दिखाई देने पर डरें नहीं और ना ही किसी अफवाह पर ध्यान दें। इनसे किसी को भी कोई खतरा नहीं है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!