ग्रापए नें मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सदर विधायक को सौंपा

बुलंदशहर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ठाकुर विजय राघव के नेतृत्व में सदर विधायक प्रदीप चौधरी को ज्ञापन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक विस्तृत ज्ञापन विधायक को सौंपा
मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने बताया कि क्षेत्र में काम कर रहे ग्रामीण पत्रकारों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिनके समाधान के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए एसोसिएशन ने मांग रखी कि क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों को सुरक्षा सरकारी सुविधाएँ मान्यता प्रक्रिया में सरलता तथा जिले में प्रेस क्लब भवन के निर्माण जैसे मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाए विधायक ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं को मुख्यमंत्री तक पहुँचाया जाएगा तथा समाधान के लिए उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी ज्ञापन देने में मुख्यतः जिला महामंत्री सुरेंद्र भाटी मेरठ मंडल अध्यक्ष संजय गोयल मंडल महामंत्री हरकेश सिंह सोलंकी महामंत्री केशव वर्मा प्रचार मंत्री नितिन सोनी मेरठ मंडल मंत्री जय वर्मा आदि वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे,






