दनकौर
भारतीय किसान यूनियन (महासभा) के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने दिया इस्तीफा

दनकौर: 14 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन (महासभा )के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने संगठन की गलत नीतियों के चलते संगठन से इस्तीफा दे दिया। इस मौके पर वाहिद भाटी, डॉ ताहिर, तालिब मास्टर जी, फाजिल, आसिफ़, इमरान, रोबी इरसाद ज़ेवर सरफ़ुद्दीन, इमरान, साजिद ,जुनेद ,मुकर्रम ,आबिद नेत्रपाल खुरजा आदि लोग उपस्थित रहे।