गलगोटिया विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा : गलगोटियास विश्वविद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर देशप्रेम के रंगों में सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंकुश मित्तल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। राष्ट्रध्वज फहराए जाने के पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी आस्था और निष्ठा प्रकट की।
समारोह का विशेष आकर्षण एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत किया गया गार्ड ऑफ ऑनर रहा। उनकी अनुशासित परेड और समर्पण भाव ने उपस्थित जनसमूह को अत्यंत प्रभावित किया तथा राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलोटिया ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि “भारत का भविष्य आज के युवाओं के हाथ में है। आपमें नवाचार, नैतिकता और नेतृत्व की जो शक्ति है, वही देश को वैश्विक मंच पर नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
उन्होंने छात्रों से अनुशासन, परिश्रम और देशभक्ति को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कुलपति डॉ. अंकुश मित्तल ने भारतीय संविधान के मूल्यों, लोकतंत्र की मजबूती तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल करियर निर्माण नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक तैयार करना भी है।
कार्यक्रम को उपकुलपति डॉ. अवधेश कुमार और कुलसचिव डॉ. नितिन गौर ने सम्बोधित किया। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों के साथ हुआ। पूरा विश्वविद्यालय परिसर “जय हिंद” और “वंदे मातरम” के नारों से गूंज उठा।







