औरंगाबाद( बुलंदशहर ) राम लीला स्टेज पर रविवार को भगवान श्री राम का राजतिलक किया गया। इसी के साथ एक पखवाड़े से चली आ रही रामलीला का समापन हो गया।
श्री राम लीला अभिनय मंडल के तत्वावधान में नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित रामलीला स्टेज पर रविवार की सायं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के राजतिलक की लीला मनोहारी ढंग से प्रदर्शित की गई। भगवान श्री राम भाई लक्ष्मण एवं अर्धांगिनी माता जानकी जी के साथ अयोध्या की राजगद्दी पर विराजमान हुए। राम लीला कमैटी अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल ने सर्वप्रथम श्री राम को तिलक लगाकर राजगद्दी का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी रामलीला कमेटी सदस्यों,गणमान्य लोगों ने भगवान श्री राम का तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया। जय श्री राम के जयकारों से समूचा मैदान गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर पुनीत सिंघल, ध्रुव सिंघल नितिन सिंघल हेमंत गुप्ता दीपक अग्रवाल दीनू मंगल सेन शर्मा, ललित शर्मा, हरेंद्र लोधी गौरव अग्रवाल एडवोकेट, राजेश गोयल मुकेश कुमार विशाल वर्मा मनोज गुप्ता सुशील कुमार टीटू सर्राफ बलबीर शर्मा जयप्रकाश गुप्ता सचिन अग्रवाल मनीष सिंघल संजय सिंघल,अनुज सिंघल आदि सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल