ग्रेटर नोएडा

जीबीयू में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘अभिव्यंजना 2025–26’ का भव्य शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘अभिव्यंजना 2025–26’ का शुभारंभ हर्षोल्लास और उमंग से भरा रहा | विश्वविद्यालय के सबसे प्रतीक्षित सांस्कृतिक आयोजनों अभिव्यंजना के पहले दिन विभिन्न स्कूलों एवं विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। पूरे परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला और विद्यार्थियों में विशेष उत्साह नजर आया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं अभिनंदन समारोह के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन के माध्यम से अभिव्यंजना 2025–26 का औपचारिक उद्घाटन किया गया, जो ज्ञान, सकारात्मकता और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक रहा। इस अवसर पर मंचासीन गणमान्य अतिथियों का सम्मान भी किया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।

माननीय कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय प्रो. राणा प्रताप सिंह, ने उद्घाटन संबोधन दिया। उन्होंने अभिव्यंजना 2025–26 के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “ शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम की सफलता की कामना की।”

इस अवसर पर डॉ. ममता शर्मा, अध्यक्ष, सांस्कृतिक परिषद, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की। उन्होंने अभिव्यंजना के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा अभिव्यक्त करने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं। साथ ही उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी छात्र-छात्राओं एवं आयोजक टीम के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में डॉ. मनमोहन सिंह शिशोदिया, डीन, छात्र कार्य विभाग द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने मंच पर उपस्थित अतिथियों, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं का हार्दिक स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

आज आयोजित कार्यक्रमों में डांस (सोलो) प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, सिंग्युलैरिटी फैशन शो तथा सामाजिक संदेश पर आधारित एंटी-रैगिंग प्ले बॉल डांस प्रमुख आकर्षण रहे। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, क्रिएटिव आर्ट्स प्रतियोगिता और फोटो बूथ की विशेष व्यवस्था की गई, जहाँ विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, नॉवेल प्रेज़ेंटेशन ‘दृश्य’, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा पर्यावरण जागरूकता से जुड़ी निसर्ग क्विज़ प्रतियोगिता का भी सफल आयोजन किया गया।

आज के दिन के कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. कविता सिंह, सदस्य, सांस्कृतिक परिषद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।

कल का दिन भी रोमच और उमंग से भरा रहेगा जिसमे शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता, माइम (नाट्य प्रस्तुति), समूह एवं युगल नृत्य प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता, फैशन शो तथा म्यूज़िक बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ‘अल्फ़ाज़-ए-जीबीयू’, सिनेमाया रील प्रतियोगिता, ग्रुप डिस्कशन, नव्या नेचर जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। वहीं विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए डीजे नाइट भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!