श्री श्याम सखा युवा मंडल, बुलंदशहर द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन

बुलंदशहर:श्री श्याम सखा युवा मंडल, बुलंदशहर के सौजन्य से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व एक भव्य एवं मंगलमयी कलश यात्रा का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में किया गया।
यह कलश यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर, मोतीबाग से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों मोतीबाग,खाटूश्याम मंदिर से कृष्णानगर, लाल तालाब से बूरा बाजार होती हुई भक्तिमय माहौल में श्री ठाकुरद्वारा मंदिर, सर्राफा बाजार पर संपन्न हुई।
कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएँ सिर पर पवित्र कलश धारण किए, भक्ति गीतों एवं श्रीकृष्ण-मधुर नाम संकीर्तन के साथ चल रही थीं। यात्रा के दौरान नगर का वातावरण “जय श्री कृष्ण” और “राधे-राधे” के जयघोषों से गूंज उठा। शोभायात्रा में सुसज्जित झांकियाँ, भजन मंडलियाँ, बैंड-बाजे एवं पुष्पवर्षा ने समूचे नगर में आध्यात्मिकता और उल्लास का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
कलश यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति मित्तल नगर पालिका अध्यक्ष बुलंदशहर द्वारा कलश धारण कर किया गया।
श्री श्याम सखा युवा मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कलश यात्रा आगामी श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ का प्रतीक है, जिसका आयोजन दिनांक 10 नवंबर 2025 से 16 नवम्बर 2025 तक समय दोपहर 01 बजे से सांय 05 बजे तक श्री ठाकुरद्वारा मंदिर सर्राफा बाजार, बुलंदशहर पर किया जाएगा। कथा वाचन का सौभाग्य वृंदावन धाम से पधारे श्री विजय कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से किया जाएगा।
मंडल के सदस्यों ने नगरवासियों से इस कथा महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म, भक्ति और ज्ञान का लाभ लेने की अपील की।
आज की कथा के मुख्य यजमान श्रीमती प्राची शर्मा धर्मपत्नी श्री शगुन शर्मा उपस्थित रहे।
कलश यात्रा में लक्ष्मी,ऋचा,कीर्ति,रश्मि, प्रियंका, मुस्कान, मधु आदि सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
अंत में प्रसाद वितरण के साथ कलश यात्रा का समापन हुआ। संपूर्ण आयोजन में नगर प्रशासन एवं पुलिस विभाग का भी सराहनीय सहयोग रहा।
रिपोर्ट -संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7





