ग्रेटर नोएडा

गलगोटिया यूनिवर्सिटी में WIE-HACKEARTH 2025 और I’CEO का भव्य शुभारंभ, 24 घंटे की मैराथन हैकाथॉन शुरू

ग्रेटर नोएडा: गलगोटिया विश्वविद्यालय में 2025 7वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कंप्यूटिंग, कम्युनिकेशन एंड ऑटोमेशन के तहत दो दिवसीय प्रमुख आयोजनों WIE-HACKEARTH 2025 और IEEE का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देना है।

इस आयोजन को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय तकनीकी संस्थाओं का मजबूत समर्थन प्राप्त है। WIE-HACKEARTH को विशेष रूप से ‘IEEE वुमेन इन इंजीनियरिंग’ (WIE) द्वारा फंड किया गया है, जबकि I’CEO कार्यक्रम को ‘IEEE उत्तर प्रदेश सेक्शन’ द्वारा वित्तीय रूप से प्रायोजित किया गया है। इसके साथ ही, मुख्य सम्मेलन (ICCCA 2025) को IEEE यूपी सेक्शन का वित्तीय और तकनीकी सहयोग हासिल है।

उद्घाटन के साथ ही 24 घंटे चलने वाली मैराथन हैकाथॉन की शुरुआत हो गई, जिसमें 30 टीमों की 90 महिला प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं। छात्राएं अगले 24 घंटों तक लगातार स्मार्ट हेल्थ, सस्टेनेबल लिविंग, और डिजिटल साक्षरता जैसे विषयों पर तकनीकी समाधान विकसित करेंगी।

शुभारंभ के अवसर पर गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीईओ, डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा, “यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भविष्य के लीडर्स तैयार करने का एक मंच है। हमें गर्व है कि हम छात्राओं को नवाचार और तकनीक के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।“

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस दौरान आईआईटी कानपुर की डा टिवंकल त्रिपाठी, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की डीन डा कीर्ति पाल फोर्थ आई के रिशभ शर्मा, विश्वविद्यालय के कुलपति डा के एम बाबू सहित और प्म्म्म् यूपी सेक्शन की वाइस चेयर डा सुमन यादव सहित कई वरिष्ठ विशेषज्ञ उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

WIE-HACKEARTH के समानांतर I’CEO इवेंट भी शुरू हुआ, जिसमें 16 टीमें एक इनोवेटिव सीईओ की भूमिका निभाते हुए अपनी रणनीतिक सोच का प्रदर्शन कर रही हैं।

कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्कार ₹10,000, द्वितीय पुरस्कार ₹7,000 और तृतीय पुरस्कार ₹5,000 निर्धारित किए गए हैं। राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन सत्र समाप्त हुआ और तकनीकी सत्रों का दौर शुरू हो गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!