गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एनएसएस द्वारा ‘नव्युग उत्सव’ का भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में ‘नव्युग उत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 19 जनवरी 2026 को विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग (ब्लॉक-ए) में संपन्न हुआ, जो विश्वविद्यालय में आयोजित एनएसएस युवा सप्ताह महोत्सव का एक महत्वपूर्ण अंग रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस समन्वयक डॉ. गौरव कुमार ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को सेवा, स्वच्छता एवं सामाजिक दायित्वों के महत्व से अवगत कराते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
नव्युग उत्सव का उद्देश्य छात्रों में सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक सद्भाव, रचनात्मकता एवं सकारात्मक ऊर्जा का विकास करना रहा। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पतंग उड़ान, नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ, कमेंट्री तथा विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा की औपचारिक शुरुआत भी की गई। प्रथम दिन से ही विश्वविद्यालय परिसर में श्रमदान अभियान आरंभ किया गया, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए स्वच्छ भारत अभियान का संदेश प्रसारित किया।
इस आयोजन का सफल संचालन एनएसएस यूनिट-6 के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. इंद्रजीत एवं डॉ. शोभा सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों की अनुशासित भागीदारी और समर्पण से कार्यक्रम को विशेष सफलता प्राप्त हुई।
इस अवसर पर एनएसएस परिवार की ओर से माननीय कुलपति महोदय, डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स (डीएसए) तथा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की डीन डॉ. कृति पाल के प्रति उनके सतत मार्गदर्शन, सहयोग एवं प्रोत्साहन हेतु आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शोभा, डॉ. ललिता, डॉ. राकेश, सृजना सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।
कुल मिलाकर, ‘नव्युग उत्सव’ एवं स्वच्छता पखवाड़ा का यह संयुक्त आयोजन युवा शक्ति को सेवा, संस्कृति और सामाजिक सहभागिता से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में सामने आया।







