दनकौर

श्रद्धा व गुरु के प्रति आस्था के साथ निकाली गई भव्य बाल्मीकि शोभायात्रा

कस्बा बिलासपुर में निकली इस भव्य शोभायात्रा में सभी जाति और धर्म के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कर एकता की दिखाई अनोखी मिसाल

बिलासपुर : रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि समाज के  स्तंभ वरिष्ठ समाज सेवी गोपाल बसु द्वारा प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी अपने समाज के लोगों के सथ-साथ हर समाज के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति में राजेंद्र इंटर कॉलेज से पुष्प वर्षा व देश भक्ति के भजनों के साथ झांकियों  व डीजे ,बैंड बाजे, ढोल नगाड़े के साथ निकली गई ,

यह शोभा यात्रा घोड़े को पकड़ते हुए लव कुश, अयोध्या के श्री राम, हनुमान, भगवान राम लक्ष्मण सीता के साथ महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा मुख्य बाजार होते हुए वाल्मीकि मंदिर पर समाप्त हुई । बाल्मीकि बस्ती में महर्षि बाल्मीकि तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर जयघोष करते हुए शोभायात्रा समापन किया गया। शोभा यात्रा के दौरान अविनेश नायक के नेतृत्व व संचालन गोपाल बसु द्वारा किया गया।

इस मौके पर सुनील भाटी, संजय भैया, सुधीर नागर, राकेश शर्मा, संजय नवादा, महकार नागर, कुक्की नागर, गौतम नागर, अनुपम तायल, अभिषेक, अनिल तायल, त्रिलोक नागर, सौरभ शर्मा, गौरव नागर, गौरव शर्मा, मोहित योगी, विनीत, रवि, सतीश, मुकेश, बब्बू, विनित, सोनपाल, सौरभ अग्रवाल आदि गणमान्य लोग सम्मिलित हुए शोभा यात्रा के दौरान बिलासपुर चौकी प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में काफी पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!