ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण:स्थापना दिवस कार्यक्रम होगा चार दिन, स्थानीय लोगों की होगी सहभागिता

राजेश बैरागी-
ग्रेटर नोएडा: 34 वर्षीय होने जा रहे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 35 वां स्थापना दिवस इस बार धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी है।चार दिवसीय कार्यक्रमों में विभिन्न विषयों पर सेमिनार, खेल, बच्चों से संबंधित कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों की विशेष भागीदारी रखने की योजना है।
28 जनवरी 1991 को अस्तित्व में आया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 34 वर्ष का होने जा रहा है। आगामी 28 जनवरी को प्राधिकरण के 35 वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। तीन दिन पहले से शुरू होने वाले स्थापना दिवस समारोह में दर्जनों कार्यक्रम होंगे। इनमें हैकाथॉन, क्रिकेट मैच, सेमिनार, छात्रों के लिए आलेखन व निबंध लेखन प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, रागिनी गायन जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की विकास यात्रा को एक चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जा सकता है।मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी द्वारा स्थापना दिवस समारोह आयोजन की जिम्मेदारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार सिंह को दी गई है। इस संबंध में प्राधिकरण में आज एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई। बताया गया है कि स्थापना दिवस कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन अध्यक्ष सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी ब्रिजेश कुमार के कार्यकाल में प्राधिकरण का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाता था।उस समय समूचे प्राधिकरण क्षेत्र के लोगों को इसमें शामिल किया जाता था। उनके जाने के कुछ वर्षों बाद तक भी यह आयोजन सीमित रूप में जारी रहा परंतु धीरे धीरे इसको लेकर प्राधिकरण की रुचि नहीं रही। पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने प्राधिकरण की माली हालत खस्ता होने के चलते स्थापना दिवस को मात्र प्रतीकात्मक रूप में ही मनाया। तत्पश्चात कोरोना महामारी और स्थाई सीईओ के अभाव में एक प्रकार से स्थापना दिवस को भुला दिया गया,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!