जीएनआईओटी में ओरिएंटेशन कार्यक्रम “युगांतर (Era Change)” का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा:जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – आईओटी एवं साइबर सिक्योरिटी (CSE–IoT & Cyber Security) विभाग द्वारा ओरिएंटेशन कार्यक्रम “युगांतर (Era Change)” मंगलवार, 16 सितम्बर 2025 को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
अपने संबोधन में निदेशक महोदय ने छात्रों को नवाचार, अनुशासन और तकनीकी उत्कृष्टता को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने IoT एवं साइबर सिक्योरिटी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह क्षेत्र आने वाले समय की चुनौतियों के समाधान में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण विभाग की छात्र इकाई “IoT Elite Club” द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं तकनीकी कार्यक्रम रहे। इसमें नृत्य, नाटिका, काव्य-पाठ और समूह प्रस्तुतियों के साथ-साथ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेशन भी शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने छात्रों की रचनात्मकता, तकनीकी दृष्टिकोण और टीम भावना को उजागर किया तथा कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
विभागाध्यक्ष डॉ. इंद्रदीप वर्मा ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को दिशा, प्रेरणा और आने वाले अवसरों से अवगत कराना बताया। साथ ही उन्होंने अनुशासन, नवाचार और टीमवर्क के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपस्थित निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता, डॉ. अमित कुमार (CSDC) हेड एवं डॉ. संजय पचौरी (DDCS) हेड ने छात्रों और विभाग की टीम द्वारा प्रस्तुत शानदार कार्यक्रम की सराहना की और सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।