सोसाइटियों में ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए दिशा-निर्देश

ग्रेटर नोएडा:सु्रोजित दासगुप्ता, सचिव NOFAA एवं महासचिव एक्सोटिका फ़्रेस्को AOA ने ज़िला मजिस्ट्रेट सुश्री मेधा रूपम, IAS से मुलाकात कर हाउसिंग सोसाइटियों में ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने हेतु औपचारिक दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया। विशेष रूप से पुरानी सोसाइटियों में बिल्डरों द्वारा यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने इस मुद्दे पर अप्रैल 2025 में एडीएम (वित्त) श्री अतुल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक का भी उल्लेख किया।
दासगुप्ता ने बताया कि AOAs को निवासियों से व्यक्तिगत ईवी चार्जिंग पॉइंट लगाने के अनुरोध लगातार प्राप्त हो रहे हैं, परंतु विद्युत लोड प्रबंधन और अग्नि सुरक्षा अनुपालन से संबंधित स्पष्ट प्रशासनिक दिशानिर्देश न होने के कारण इन्हें अनुमति नहीं दी जा सकती।
ज़िला मजिस्ट्रेट ने इस चिंता को स्वीकार किया, आश्वासन दिया कि मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा, और बताया कि जल्द ही फेडरेशन, AOAs, यूपीपीसीएल, फायर विभाग और अन्य संबंधित विभागों सहित सभी प्रमुख हितधारकों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी ताकि आवश्यक दिशा-निर्देश तैयार किए जा सकें।
दासगुप्ता ने कहा कि ऐसे दिशानिर्देश AOAs को सरकार की ई-मोबिलिटी पहल को सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ाने में मदद करेंगे, साथ ही निवासियों की सुरक्षा, नियामक अनुपालन और प्रक्रिया की स्पष्टता सुनिश्चित करेंगे — जिससे AOAs और निवासियों के बीच किसी भी प्रकार की गलतफहमी या विवाद से बचा जा सकेगा।





