डायट में गुरु गौरव प्रतिभा प्रतियोगिता 2025-26 सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 शिक्षकों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों को खुद प्रेरित करने और अपडेट रखने में मदद मिलना रहा-प्राचार्य राज सिंह यादव
दनकौर:आज जनपद स्तरीय गुरु गौरव प्रतिभा प्रतियोगिता 2025-26 का सम्मान समारोह का आयोजन डायट, गौतमबुद्ध नगर द्वारा किया गया l कार्यक्रम नोडल वेद प्रकाश मौर्य द्वारा गुरु गौरव प्रतिभा प्रतियोगिता के प्रक्रिया एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार से प्रस्तुत किया l इसके माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षकों की प्रतिभा, ज्ञान तथा व्यावसायिक दक्षता को पहचान एवं प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया l
इस प्रतियोगिता का आयोजन पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से किया गया जिसमे जनपद के 211 शिक्षकों ने नामांकन किया था जिसमें से लगभग 130 लगभग 62% शिक्षकों ने प्रतिभाग किया l इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 शिक्षकों कों शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रतिभगिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा l किसी प्रतिभागी का परिणाम किसी भी अन्य प्रतिभागी/व्यक्ति/अधिकारी से साझा नही किया जाएगा एवं इसका किसी भी प्रकार से वैधानिक/प्रसाशनिक उपयोग नही किया गया l
डायट प्राचार्य श्री राज सिंह यादव ने इस परीक्षा के आयोजन में कहा कि इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों खुद को प्रेरित करने और अपडेट रखने में मदद मिलना रहा l प्रतिभा कर रहे शिक्षकों ने भी बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा इच्छा व्यक्त की, कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए l इससे हमें खुद को अपडेट करने और स्वयं मूल्यांकन करने में मदद मिलती है l प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र की गुणवत्ता एव कठिनाई स्तर की प्रतिभागियों ने काफी प्रशंसा की l
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक श्री नियाज वारिस वारसी ने किया l इस अवसर पर प्रवक्ता अर्चना पांडे श्रीमती नीता सिंह श्री भूपेंद्र सिंह श्री राजेश खन्ना श्रीमती निधि त्यागी श्रीमती ज्योति अग्रवाल श्रीमती अर्चना आर्य श्रीमती रेणु राइट्स सुश्री रीना भारती सुश्री दीक्षा सुश्री दीक्षा ए आई एफ एवं समस्त SRG उपस्थित रहे l