गूर्जर नेताओं ने दी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश्चंद्र भाटी को बधाई

औरंगाबाद( बुलंदशहर )गूर्जर भवन कोटला नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देश भर से आए गूर्जर नेताओं ने सर्वसम्मति से गूर्जर समाज के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री हरीश्चंद्र भाटी को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया। भाटी जी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और जम्मू कश्मीर जैसे महत्वपूर्ण राज्य के प्रभारी रहे हैं।
इस अवसर पर भारत सरकार के खादी ग्रामोद्योग के पूर्व चेयरमैन डॉ यशवीर सिंह,राम सिंह कसाना कोटपुतली, पुरुषोत्तम फागना जयपुर,आर के दोगने एम एल ए हरदा एम पी विनय प्रधान मेरठ ब्रजवीर सिंह पूर्व प्रमुख माछरा मेरठ,तिलक रामपंवार अमरोहा डॉ जिले सिंह प्रमुख, महामंत्री गूर्जर महासभा महावीर रौसा, जुगेंद्र पोसवाल सपा नेता समेत नीरज पाल राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी और गूर्जर समाज के वरिष्ठ नेता चौधरी अजब सिंह कपासिया आदि ने नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए बधाई दी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






