सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर माहरपाडा दनकौर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय में गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि जीवन में गुरु का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है माता पहली गुरु होती है दूसरी गुरु धरती माता फिर पिता फिर शिक्षक भी गुरु होते हैं जीवन को आध्यात्मिक रूप से संवारने वाले गुरुजी होते हैं आज महर्षि वेद व्यास जी का जन्मोत्सव भी मनाया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने कहा कि रोज अपने गुरु को याद करते हुए कार्य करना चाहिए गुरुजी और जन्म देने वाली माता ही सच्ची गुरु होती हैं इस अवसर पर विद्यालय में नरेंद्र कुमार शर्मा , ज्ञान प्रकाश शर्मा श्रीमती विनीता , श्रीमती नीतू जी कु भावना शर्मा कु वंशिका जी श्रीमती प्रियंका , ललन कुमार ,श्रीमती ममता आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया