
दनकौर: श्री द्रोण गौशाला समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग (पेट्रोल पंप वालों ) के नेतृत्व में श्री द्रोणाचार्य मंदिर से अग्रसेन जयंती बड़ी धूमधाम से सुंदर- सुंदर झाँकी बैंडों की मधुर मधुर धुनों एव काली माता के अखाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली इसमे रवि शाइन बेंड बच्चन बेंड सुपर डीजे घंटा शहनाई सुन्दर सुंदर झांकी विक्टोरिया बाहुबली बग्गी जिसमे महाराजा अग्रसेन की सवारी माँ लक्ष्मी का डोला बालाजी का डोला भामाशाह महाराण प्रताप का डोला माँ दुर्गे की सवारी भगवान गणेश जी की सवारी अनेक प्रकार के रथ से पुरे धूमधाम से नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई,इसमें भामामाशाह का डोला आकर्षण का केंद्र रहा,
इसमें भामाशाह ने दिल खोलकर मिठाईयां धन दौलत दर्शकों को वितरित की शोभा यात्रा का शुभारम्भ अध्यक्ष श्री राकेश गर्ग, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह ,ए डी सी पी , एसीपी नोएडा, एसीपी जेवर, एस एच ओ जेवर ,एस एच ओ दनकौर ने नारियल फोड़कर किया इस मौके पर समिति में अध्यक्ष राकेश गर्ग ने ए डी सी पी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया रजनीकांत अग्रवाल ने स्मृति चिह्न भेंट किया और संदीप जैन ने बुका देकर स्वागत किया,
इस मौके पर एसीपी जेवर ,एसीपी ग्रेटर नोएडा, एस एच ओ दनकौर, एस एच ओ जेवर ,चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह, मंडल अध्यक्ष दनकौर गजेन्द्र भाई,और सभी सभासदों का समिति की तरफ से मनीष अग्रवाल मोहित गर्ग , संजीव मांगलिक, मनीष सिंघल , सुशील बाबा, पवन तायल, प्रदीप गर्ग ,राजू उपाध्याय ,अशोक जूते वाले, हिमांशु तायल, हिमांशु मित्तल, विकास गोयल, विकास गोयल, छोटू मित्तल, गगन तायल, मुकेश जैन, अनिल मांगलिक, प्रवेश मित्तल ,राकेश तायल , पीयूष टेंट वाले, कांति चंद गोयल, यशपाल गुप्ता कर ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया समिति के कोषाध्यक्ष विपिन तायल ने सभी का आभार व्यक्त किया,
शोभायात्रा में अग्रसेन जी अट्ठारह गोत्र विंटेज और ओं डी गाड़ी में सवार हुए जो प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे
इस मौके पर श्री निवास गर्ग, मोनू गर्ग, विकास गोयल , सोनू सिंघल, अशोक मित्तल, चितिज गर्ग, ऋषभ जैन, हैप्पी जैन ने शोभा यात्रा की व्यवस्था सभांली व भोजन की व्यवस्था सचिन गोयल , सोनू सिंघल ,विपिन तायल ने की रूप सज्जा का कार्य राजेन्द्र वर्मा जी ने किया समिति ने आभार व्यक्त किया समिति संदीप जैन ने सभी अग्रवाल बंधुओं और सभी व्यवस्था के सदस्यों का समिति की तरफ़ से धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया,
अतिथि के रूप में उपस्थित फ़िल्म निर्माता और उद्योगपति अमित जानी जी ने नारियल फोड़कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई रजनीकांत अग्रवाल ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया संदीप जैन ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया कोषाध्यक्ष विपिन तायल ने बुका देकर सम्मानित किए और उनके साथ आए सभी लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया,
दनकौर में दो गुटों में बंटा अग्रवाल समाज
दूसरी तरफ अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा दनकौर के अध्यक्ष महिपाल गर्ग (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष )ने कहा कि यह शोभा यात्रा स्नेह गार्डन से निकालनी थी जिसकी महीनों से जोर-शोर से तैयारी चल रही थी सारी व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी थी व परमिशन के लिए लिखित में एसीपी (तृतीय )ग्रेटर नोएडा के यहां पर 8 सितंबर को आवेदन किया जा चुका था इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ बाहरी लोगों की शह पर अग्रवाल समाज में फूट डालने हेतु पुलिस के अधिकारी के सहयोग से कुछ बाहरी लोगों के दबाव में अचानक गोपनीय तरीके से योजना बनाकर स्थान परिवर्तन कर यह शोभा यात्रा निकाली गई है वे शीघ्र उच्च अधिकारियों से मिलकर पुलिस की भूमिका की जांच कराएंगे, आज जो घटनाक्रम हुआ है समाज के हित में नहीं हुआ है, इनका कहना है कि समिति को काफी मोटे रुपयों का नुकसान होने का अनुमान है, वही इस घटनाक्रम को आम अग्रवाल समाज दुर्भाग्यपूर्ण बता रहा है इनका कहना है कि दो गुटों की लड़ाई में अग्रवाल समाज के सम्मान को चोट पहुंची है व इसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल होगा,