स्वास्थ्य केंद्र शिवाली पर हैंडपंप बीमार, मरीज तामीरदार स्वास्थ्य कर्मचारी सब परेशान
भीषण गर्मी में पानी को तरसे लोग कोई पुरसाहाल नहीं

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) भले ही प्रदेश सरकार जनता को तमाम सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने का दम भरती रहे लोगों को भीषण गर्मी में पेय जल सुविधा के भी लाले पड़े हैं सरकारी स्वास्थ्य केंद्र शिवाली पर उपचार हेतु आने वाले मरीजों और उनके तामीर दारों का तो यही कहना है।
विकास खंड लखावटी अंतर्गत सीमांत गांव शिवाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले कई महीनों से सरकारी हैंडपंप ख़राब पड़ा हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु आने वाले मरीजों और उनके तामीर दारों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। ऐसा नहीं है कि लोगों ने इस हैंडपंप को ठीक कराने की गुहार नहीं लगाई हो। ग्रामीणों को शिकायत है कि बार बार कहने और शिकायत करने के बाबजूद किसी भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। भीषण गर्मी में पानी की तलाश में लोग इधर-उधर भटकने को विवश हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि मोटी तनख्वाह पाने वालों को और कुछ नहीं तो कम से कम पेय जल आपूर्ति तो सुचारू करानी ही चाहिए जिससे मरीजों और उनके तामीर दारों को भीषण गर्मी में मूलभूत सुविधा के लिए तो दर दर की ठोकरें खाने को विवश ना होना पड़े।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल