बुलन्दशहर

गैर समुदाय के तीन युवक ले उड़े नाबालिग छात्रा को 

मल्टीमीडिया मोबाइल गिफ्ट देकर पटाया लड़की को मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज किया,अपहर्ता का कोई सुराग नहीं 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )कस्बे के एक मौहल्ले की नाबालिग छात्रा को लखावटी के गैर समुदाय के तीन युवक अपने साथ भगा ले गए। छात्रा की मां ने तीन युवकों को नामजद करते हुए अपनी बेटी को बरामद किए जाने की गुहार लगाई। मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक बालिका का कोई सुराग नहीं लगा है।

कस्बे के मौहल्ला अजीजाबाद निवासी एक पंद्रह वर्षीया नाबालिग लड़की अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी में पढ़ती थी। लड़की शनिवार की मध्यरात्रि में घर से गायब हो गई। परिजनों ने तलाश शुरू की तो घर में मिले मल्टीमीडिया मोबाइल पर लखावटी के नौशाद का फोन आया था । उसके बाद ही लड़की लापता हो गई। पुलिस को दी गई तहरीर में छात्रा की मां ने कहा है कि लड़की के पास एक पखवाड़े पूर्व एक मल्टीमीडिया मोबाइल फोन मिला पूछने पर उसने बताया कि ये मोबाइल मेरे दोस्त नौशाद पुत्र दिलशाद ने दिया है। लड़की के घर वालों ने मोबाइल छीन कर उसे नौशाद से कभी बात नहीं करने की हिदायत दी। लड़की के पास शनिवार की शाम एक और मोबाइल देखा गया उसे भी छीन लिया गया। उसी पर शनिवार की रात में नौशाद की काल आई जिसके बाद लड़की गायब मिली। मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नौशाद और उसके दोस्त शोएब और छोटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अभी लापता का कोई सुराग नहीं लगा,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!