दनकौर

बरसात में भक्तों ने लगाई प्राचीन श्रीगुरु द्रोणाचार्य बाबा मंदिर की परिक्रमा 

दनकौर: प्रत्येक माह की पूर्णिमा के बाद आने वाली अमावस्या के प्रथम रविवार को भक्तों द्वारा कस्बा दनकौर में स्थित श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर की परिक्रमा इस बार भी बरसात के बीच 24 तारीख रविवार को चौधरी विदेश प्रधान के नेतृत्व में मंदिर में हवन करने के बाद भक्तों द्वारा परिक्रमा लगाई गई जिसमें काफी भक्तों ने हिस्सा लिया, इसके संस्थापक चौधरी विदेश प्रधान ने बताया कि वर्षा के बीच भक्तों द्वारा परिक्ररमा लगाई गई जिसमेंं काफी भक्तोंं  श्रद्धा के साथ शामिल हुए,इन्होंने बताया कि कुछ बर्ष पूर्व उनको सपने में श्री गुरु द्रोणाचार्य बाबा ने दर्शन दिए थे जिससे प्रेरित होकर कुछ भक्तों के साथ मिलकर बाबा की परिक्रमा शुरू की प्रारंभ में काफी खराब रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था धीरे-धीरे परिक्रमा का मार्ग भी कुछ बड़ा होता गया भक्तों द्वारा बीच-बीच में जल की व्यवस्था की जाती रही है ,

इस परिक्रमा में प्रमुख रूप से चौधरी धनेश प्रधान, चौधरी फिरोज प्रधान, जीते मुकदम, दीपक चक्की वाले मास्टर यशपाल कसाना, सुरेश भाटी, सुशील मलिक, सपने डीलर, राजवीर, राजू आदि भक्तों का समय-समय पर पूरा सहयोग मिलता रहा है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!