किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन जरूरी – एसडीएम
एसडीएम ने जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर किसानों को किया जागरूक जनसेवा केंद्र संचालकों दिए आवश्यक निर्देश

छतारी : रविवार को शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल छतारी में पहुंचकर किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन के प्रति जागरूक किया है। एसडीएम ने बताया सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो गया है। एसडीएम ने कस्बा छतारी में जनसेवा केंद्रों पर पहुंचकर संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिससे जल्दी से जल्दी किसानों के फार्मर रजिस्ट्रेशन हो सकें।
छतारी के आजाद रोड़ स्थित छाया जनसेवा केंद्र स्थित है। रविवार की शाम शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल जनसेवा केंद्र पहुंच गए। जहां उन्होंने जन सेवा केंद्र संचालक से फार्मर रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी ली। उसी दौरान एसडीएम ने केंद्र पर मौजूद किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाकर अपने मोबाइल और आधार कार्ड सहित खतौनी से अपना फार्मर रजिस्ट्रेशन करा लें। जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे उन किसानों को किसान सम्मान निधि, राशन और अन्य सरकारी योजना का लाभ नही मिलेगा। एसडीएम ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किस जल्द से जल्द अपना फार्मर रजिस्ट्रेशन करा लें। अन्यथा किसानों को मिलने वाली तमाम सरकारी योजनाएं उन्हें नहीं मिल सकेंगी।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा