ग्रामीण आंचल में कुश्ती- कबड्डी जैसे खेलों में महिलाओं का योगदान अद्भुत पहल – डॉ महेश शर्मा

दनकौर : गुरु द्रोणाचार्य की कर्म स्थली और धनुर्धर एकलव्य की साधना स्थली कस्बा दनकौर स्थित महाभारत कालीन प्राचीन गुरु द्रोणाचार्य मंदिर दनकौर प्रांगण में जन्माष्टमी पर्व से श्री द्रोण गौशाला समिति के संरक्षण में चल रहे बारह दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव द्रोण मेला में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, वर्तमान गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने स्थल पर पहुंचकर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस मौके पर डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेल प्रतियोगिताओं में महिलाओं का भाग लेना एक शानदार पहल है, महिलाओं की कुश्ती- कबड्डी न केवल खेल बल्कि एक अद्भुत प्रतियोगिता है, महिलाओं द्वारा खेलों के माध्यम से देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का सार्थक प्रयास है, उन्होंने महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहां की अब भारत देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिरमौर बनने से कोई रोक नहीं सकता। इस मौके पर खेलप्रतियोगिता के प्रायोजक बलराज नागर ने पगड़ी बांधकर डॉ महेश शर्मा का स्वागत व अभिनंदन किया।
इस मौके पर किसान नेता पवन खटाना, श्री द्रोण गौशाला मेला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, मनीष मांगलिक, मूलचंद, भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वाल्मीकि, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, नवीन पंडित, सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, भाजपा महामंत्री अमित नागर, अखिलेश नागर, हरीश पंडित, सुमित शर्मा, सुभाष नागर आदि उपस्थित रहे।