राखी बनाओ प्रतियोगिता में हाक हाउस ने बाजी मारी
के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में हुआ आयोजन
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में शनिवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने रक्षाबंधन पर्व की विशेषता बताई और कहा कि हर बहिन का सपना होता है कि वह अपने भाई की कलाई पर शानदार राखी सजाये। भाई बहन के अमर प्यार का प्रतीक है रक्षाबंधन पर्व। प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन से पंद्रह पंद्रह बच्चों ने भाग लिया और अपने सदन को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में जी जान एक कर दिया।
निर्णायक मंडल ने हाक सदन को विजेता घोषित किया। फैलकन हाउस द्वितीय स्थान पर तथा कैस्टृाल हाउस तृतीय स्थान पर रहे। प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में मनोबल बढ़ाने और चुहूंमुखी विकास करना है।
प्रतियोगिता का संचालन चेतना सिंह और आस्था ने संयुक्त रूप से किया। समस्त स्टाफ ने सहयोग किया तथा अनेक अभिभावक गण मौजूद रहे।
प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल