योगी जी के राज में गरीबों के निवाले पर दबंग डीलर द्वारा खुलेआम डाका
विधायक जी का रिश्तेदार बताता है खुद को ,पूर्ति निरीक्षक का खुला संरक्षण

औरंगाबाद (बुलंदशहर )ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम पाली बेगपुर में दबंग राशन डीलर उपभोक्ताओं के राशन में खुले आम मनमानी कटौती धड़ल्ले से करता आ रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा ऐतराज़ जताने पर सप्लाई इंस्पेक्टर से राशनकार्ड कैंसिल कराने की धमकी देता है। दबंगाई का आलम यह है कि क्षेत्रीय विधायक को अपना रिश्तेदार बताते नहीं थकता।
भले ही सरकार सपा बसपा कांग्रेस की हो अथवा खुद भाजपा की ही क्यों ना हो सरकार द्वारा मुहैया कराये जा रहे गरीबों के निवाले पर दबंग राशन डीलर खुले आम डकैती डाल रहे हैं। मनमानी कटौती धड़ल्ले से चल रही है। ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी हों या पूर्ति विभाग के अधिकारी सबको अपने हिस्से से मतलब है उपभोक्ताओं का हित, अधिकार, और संरक्षण जाये भाड़ में।
ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम पाली बेगपुर में उपभोक्ताओं सीमा सुमित्रा मिथलेश कुसुमा अन्नू चावलिया राशि आदि ने बताया कि राशन डीलर एक यूनिट पर चार किलो ग्राम राशन देता है। जबकि सरकार ने पांच किलो ग्राम राशन प्रति यूनिट दिये जाने के आदेश दिए हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भावसी की तरफ से ई रिक्शा आता है जिसमें भरकर राशन डीलर खुले आम गरीबों के हिस्से का राशन भरकर ब्लैक में बेचने ले जाया करता है।कहता है विधायक हमारे रिश्तेदार हैं सप्लाई इंस्पेक्टर हो या ब्लॉक का सैक्रेटरी मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई अधिकारी घर घर जाकर उपभोक्ताओं से मिले राशन की जांच करे तो डीलर की करतूतों पर से पर्दा उठते देर नहीं लगेगी।
ग्राम प्रधान पिंटू शर्मा ने कहा कि राशन डीलर पर ग्राम प्रधान का कोई नियंत्रण नहीं है। सबको पता है कि राशन में कटौती होती है। हमारे हाथ में कुछ नहीं है। कोई सुनने वाला नहीं है।
ग्राम पंचायत सचिव विभोर मलिक ने कहा कि पूर्ति निरीक्षक से बात करें वहीं पूर्ति निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। फिलहाल अपने गांव में हूं। लौटने पर जांच करके कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल