बुलन्दशहर

सभासद ने भूमाफियाओं और लेखपाल की काली करतूतों की जिलाधिकारी से कि शिकायत

करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि अवैध रूप से बिकवाने का आरोप, एस डी एम सदर करेंगे जांच 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नगर पंचायत के वार्ड 13 के सभासद गौरव कुमार ने जिलाधिकारी से मिल शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि कस्बा औरंगाबाद में गाटा संख्या 1333 स जो कि लगभग 47 बीधे का था उसको भूमाफियाओं ने पहले ही बेच दिया था लेकिन अब लेखपाल से मिलकर 1330 की 18बीधा भूमि जो कि नगर पंचायत की मिल्कियत है को 1333 स बता कर लोगों को उल्लू बना कर बेच रहे हैं। कालोनी काट रहे हैं और दुकान बनाकर अवैध कब्जा कर रहे हैं। भूमाफियाओं को हल्का लेखपाल का संरक्षण प्राप्त है। सभासद ने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया है कि भूमाफियाओं की इस कारगुजारी की लिखित शिकायत नगरपंचायत औरंगाबाद के अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर से की गई लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। सभासद ने गाटा संख्या 1287 की छः बीधा सरकारी जमीन को भी अवैध कब्जा कर कालोनी काट बिक्री करने का आरोप लगाया है और उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर लगभग तीस करोड़ की भूमि को बचाने की गुहार लगाई है।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एस डी एम सदर को जांच का जिम्मा सौंपा है। देखना दिलचस्प होगा कि एस डी एम सदर मामले में किस निष्पक्षता से जांच पड़ताल करके भूमाफियाओं पर और उनकी कारगुजारियों पर सख्ती से अंकुश लगाने में कामयाब होते हैं,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!