सेक्टर डेल्टा टू की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने अपनी पूरी टीम के साथ किया दौरा

ग्रेटर नोएडा: आज सेक्टर डेल्टा टू की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम,डीजीएम और केई उच्च अधिकारियों ने अपनी पूरी टीम के साथ किया सेक्टर डेल्टा टू का दौरा इस मौके पर आर डब्लू ए अध्यक्ष बॉबी भाटी और महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू की समस्याओं को लेकर एसीओ मैडम लक्ष्मी जी से की थी और और तुरंत कार्रवाई करते हुए सेक्टर की समस्याओं को जानने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के रविन्द्र सिंह (उप महाप्रबंधक ), आर के भारती डीजीएम,रामकुमार (सीनियर मैनेजर ) सिविल एवं होर्टिकल्चर विभाग, चरण सिंह (सीनियर मैनेजर ) स्वास्थ्य विभाग अन्य मैनेजर और अधिकारियों ने सेक्टर डेल्टा टू का दौरा किया और उनके साथ डेल्टा टू निवासियों के साथ सेक्टर मैं जगह-जगह घूम कर सेक्टर की समस्त समस्याओं से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया गया और जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान की मांग की
महासचिव आलोक नागर ने बताया कि पेड़ों की छटाई, ग्रीन बेल्ट की साफ सफाई जिसकी फॉर्मेलिटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा की जा रही है उसको अवगत कराया और चेतावनी दी अगले एक हफ्ते में छटाई का कार्य पूर्ण होना चाहिए सेक्टर के अंदर आवारा पशु, आवारा कुत्तों का आतंक है पार्क और ग्रीन बेल्ट की सौंदर्य करण, सेक्टर में सफाई व्यवस्था को एक हफ्ते के अंदर सही करने का समय डीजीएम ने ठेकेदार उनके सुपरवाइजर को दिया अगर आगे से सफाई के संबंध में या हॉर्टिकल्चर विभाग की तरफ से कोई शिकायत मिलती है तो उस पर पेनल्टी लगाई जाएगी डीजीएम ने यह चेतावनी स्वास्थ्य विभाग और हॉर्टिकल्चर विभाग के ठेकेदारों को दी जगह-जगह सेक्टर में जो बाउंड्री तोड़कर अवैध रास्ते बनाए गए हैं उनको जल्द से जल्द बंद करने के निर्देश दिए गए पार्क में एलईडी लाइट है और जिम और झूला जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिए ,
इस मौके पर बोबी भाटी,आलोक नागर, मुकेश सोलंकी, बृजमोहन शर्मा,काफी संख्या सेक्टर के और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित मैनेजर, जेई, सुपरवाइजर सेक्टर निवासी आदि मौजूद रहे