भारत की आत्मा और संस्कृति को जोड़ती है हिंदी- रमेश चंद पांडेय
जी सी कालेज नंगला करन में मनाया गया हिंदी महोत्सव
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) जी सी डिग्री कालेज नंगला करन में शनिवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज चेयरमैन विजय गर्ग एवं मुख्य अतिथि रमेश चंद पांडेय ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रमेश चंद पांडेय ने कहा कि शिक्षा प्राप्त की जाती है जबकि विद्या ग्रहण की जाती है। हिंदी भारत की आत्मा है जो पूरे देश की संस्कृति को जोड़ने का काम करती है। चेयरमैन विजय गर्ग ने बताया कि हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने हेतु 14जुलाई 1947 को मतदान कराया गया था जिसमें पक्ष में 63तथा विपक्ष में 18 मत मिले थे।
कालेज के छात्र-छात्राओं ने सारगर्भित विचार रखे जिसमें हिंदी भाषा की उपयोगिता एवं विश्व में हिंदी के बढ़ते कदम पर प्रकाश डाला गया।
कालेज सचिव सीमा गर्ग द्वारा विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को टृाफी देकर पुरस्कृत किया गया ।बी ए में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मीना राधिका संजना हेमा बी काम में मनीषा चौहान सुमित कुमार भूपेश कुमार बी एस सी में अजय नविता तथा सोनम को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ अमर जीत सिंह ने किया। कालेज डायरेक्टर विपुल गर्ग ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। छमा चौधरी लोकेश कुमार शीशपाल सागर अरविंद कुमार धर्मेन्द्र अंसार आलम साक्षी डाली शर्मा ललित भड़ाना विकास कुमार रामभूली सिंह आदि मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ सुरेश कौशिक ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल