जनहित कॉलेज ऑफ लॉ, ग्रेटर नोएडा में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन
गौतम बुद्ध नगर:आज हिन्दी दिवस के अवसर पर जनहित कॉलेज ऑफ लॉ, ग्रेटर नोएडा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार ने भारतीय संस्कृति और भाषा के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी भाषा को 14 सितम्बर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया गया और संविधान के अनुच्छेद 343 (1) के तहत इसे मान्मृता दी गई। इसी क्रम में डॉ. रंजना द्विवेदी ने संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भारत में हिन्दी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, जो कि लगभग 52 प्रतिशत लोगों द्वारा बोली जाती है।
समारोह में विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच हिन्दी भाषा के महत्व को प्रसारित करना और उनके मन में मातृभाषा के प्रति सम्मान और उत्साह को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को हिन्दी भाषा की गरिमा और उसके महत्य का बोध कराया गया, साथ ही उन्हें यह भी सिखाया गया कि अपने दैनिक जीवन में हिन्दी को प्रभावी रूप से कैसे अपनाया जा सकता है। विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया गया, जिससे उनका मनोबल और प्रेरणा और बढी।
इस अवसर पर डॉ. कुसुम कुमारी, नीलम उपाध्याय, रीता, शीतल शाह, मोनिका राठी, प्रियंका भाटी, मनीषी शर्मा, अंकित गुप्ता, धीरेन्द्र कुमार पांडेय, चेतन राज सिंह, पवन प्रताप सिंह, गोविन्द्र सिंह, सतेंद्र कुमार, हरिओम और प्रदीप आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मीनाक्षी तोमर ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम ने हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता फैलाने और उसे एक सशक्त माध्यम के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।