दनकौर में 12 जनवरी को मनाया जाएगा हिंदू सम्मेलन

दनकौर:दनकौर में 12 जनवरी को होने जा रहे हिंदू सम्मेलन की तैयारी हेतु आज बिहारी लाल इंटर कलेज में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें बताया गया कि दनकौर क्षेत्र के सभी हिंदू संगठन एकत्रित होकर हिंदू संस्कृति और हिंदुत्व परंपराओं को जिंदा रखने के लिए हिंदू सम्मेलन किया जा रहा है इसके लिए आज यह मीटिंग बलाई गई है,
जिसमें सभी हिंदू संगठनों को आमंत्रित किया गया व सहमति से एक समिति बनाई गई जिसमें प्रोग्राम को सफल करने हेतु संरक्षक -शशि गर्ग, नंदकिशोर गर्ग, अजय भाटी ,रजनीकांत अग्रवाल, गजेंद्र सिंह, राकेश गर्ग, नगर पंचायत प्रतिनिधि दीपक सिंह, अध्यक्ष– संदीप जैन, उपाध्यक्ष-गोपाल, नवीन पंडित, अखिलेश नगर, रचना गोयल, शिव कुमार, सचिव -सुमित चौधरी, सह सचिव-अतुल मित्तल, राजवीर सिंह, नरेंद्र नगर, प्रवेश मित्तल, कोषाध्यक्ष-अनिल गोयल,मुकेश जैन, समयवीर, सदस्य-त्रिलोकचंद, मुकेश कुमार, सुभाष नगर विपिन नागर, विमल मित्तल,अनिल शर्मा मुकुल बंसल, सुभाष, कमल गोयल,बलराज नगर, पप्पे नगर, वीरेंद्र भाटी,अभिषेक, संदीप गोपाल, हरिदत्त शर्मा,आरक्षित,अनुपम गोयल, नियुक्त किए गए इस मौके पर भगीरथ नागर , योगी नागर , बबलू , इंद्रजीत प्रधान , जगन प्रधान , जयवीर , नीरज गोयल , विवेक कसाना , पियूष गोयल , नीरज सरपंच , विदेश प्रधान , राजेंद्र योगी , अनिल ,राहुल पंडित , लीले नागर आदि लोग मौजूद रहे ,







