हिंदू समाज अस्त्र-शस्त्र और शास्त्र से सुसज्जित होकर ही अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकता है – यति नरसिंहा नंद गिरी

औरंगाबाद( बुलंदशहर )शिव शक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर ,महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी ने कहा कि हिंदू समाज अस्त्र-शस्त्र और शास्त्र से सुसज्जित होकर ही अपने अस्तित्व और स्वाभिमान की रक्षा कर सकता है। महामंडलेश्वर शनिवार को बालका रोड स्थित बौम्बे रिसोर्ट में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मानव को अपने परिवार की स्त्रियों के आदर और स्वाभिमान की रक्षा करनी चाहिए वहीं स्त्रियों को अपने पुत्र और पति के स्वाभिमान की रक्षा करनी चाहिए। उन्होने कहा कि जिस तरह माता पार्वती ने अपने पुत्र गणेश की हत्या सहन ना कर भगवान शिव को ललकारता और उनसे अपने पुत्र को पुनः जीवित करने के लिए विवश कर दिया और अपने पिता के घर भगवान शिव का अपमान सहन नही कर माता सती ने अपने पिता के यज्ञ को ही तहस-नहस कर दिया था उसी तरह परिवार जनों को एक दूसरे की रक्षा करनी चाहिए।
हिंदू समाज को शस्त्र लाइसेंस बनवाने और अपने वंश तथा हिन्दू समाज की रक्षा करने के लिए परिवार वृद्धि का आवाहन किया। महामंडलेश्वर ने कहा कि वर्तमान सरकारें शस्त्र लाइसेंस जारी करने में असफल साबित हो रही हैं जबकि पिछली सरकारों में असरदार लोगों ने अपने समर्थकों को भारी संख्या में शस्त्र लाइसेंस जारी किए। उन्होने कहा कि आबादी का असंतुलन निकट भविष्य में हिंदू समाज के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगा सकता है। जब तक हिन्दू समाज बहुसंख्यक समुदाय बना रहेगा तभी तक हिन्दू अपने स्वाभिमान सत्ता और अस्तित्व की रक्षा करने में समर्थ रहेगा। और जिस दिन हिंदू अल्पमत में आ जायेगा उसकी बहिन बेटियां तक सुरक्षित नहीं रह सकेंगी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह संपर्क प्रमुख मेरठ वेदपाल सिंह ने सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इतिहास और उसके कार्य कलापों पर प्रकाश डाला। राममंदिर निर्माण में संघ की भूमिका, आप्रेशन सिंदूर, रामसेतु मुद्दे में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होने सामाजिक समरसता पर्यावरण संरक्षण कुटुम्ब प्रबोधन स्वदेशी अपनाओ तथा नागरिक कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक पूरा करने का भी आवाहन किया।
प्राचीन नागेश्वर मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री ने सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए हिन्दू समाज से अपने बच्चों के नाम अपने पूज्य देवों के नाम पर रखने की आवश्यकता जताई और आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया
आगंतुक अतिथियों का गणमान्य लोगों योगेश कुमार अग्रवाल, परमानंद वर्मा, ऋषिपाल भड़ाना, राजेश गोयल,संतराम भड़ाना, शंकर लाल चमन लाल परवाना, ओम वाल्मीकि, आदि ने पटका पहना कर भगवान श्री राम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया,

सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सभी अतिथियों के साथ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके श्रृद्धा पूर्वक नमन किया।
प्रांतीय संपर्क टोली सदस्य विभू गौर,यति रणसिंघा नंद गिरी यति अभयानंद गिरी यति धर्मानंद गिरी मंचासीन रहे।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी, दुलीचंद सैनी,तरसेम गुर्जर, प्रमोद लोधी बौम्बे भाई,सारांश मिश्रा, नवनीत गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता नितिन सिंघल बाबी शर्मा,बौबी गूर्जर, वीरपाल चावला, लोकेश गूर्जर राजीव लोधी सोनू लोधी मोहित कपासिया मोहित गूर्जर,बालक राम शर्मा, विष्णु शर्मा, देवी सरन लोधी, आदि हजारों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






