दनकौर
बाल विकास शिक्षा संस्थान में धूमधाम से मनाया गया दसवें गुरु गोविंद सिंह का जन्म दिन

दनकौर:सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह का जन्म दिन आज बाल विकास शिक्षा संस्थान कनरसा में धूमधाम से मनाया गया ।बच्चों ने प्रार्थना की व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। विद्यालय के प्रबंधक महकार नागर ने गुरुगोविंदसिंह के शौर्य, त्याग, बलिदान और शिक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा अनुसरण करने का संकल्प दिलाया।मुख्य अध्यापिका भावना कहा कि गोविंद सिंह सिक्खों के दसवें गुरु थे इन्होंने खालसा पंथ की स्थापना तथा राष्ट्र की एकता का संदेश दिया ।हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।
इस मौके पर प्रबंधक महकार नागर, भावना,विनेश शर्मा,शीतल नागर,मंजू नागर तनु नागर, एलिस, चंचल, संध्या, निधि आदि उपस्थित रहे,







