निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुई सैंकड़ों मरीजों की जांच
मीडिया हाउस एवं मेट्रो हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) मैडिकल दर्पण मीडिया हाउस के ईदगाह के पी रोड़ स्थित परिसर में मैट्रो हास्पिटल नोएडा एवं मीडिया हाउस के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ वार्ड सभासद सुनील शर्मा टीटू ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सभी को स्वस्थ रहने के लिए अपने शरीर की समय समय पर जांच पड़ताल कराते रहना चाहिए। समय रहते रोग की जानकारी मिलने पर उसका उपचार आसानी से संभव है। निःशुल्क जांच शिविर को उन्होंने मानवता की सेवा बताया।
शिविर में सैंकड़ों लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। डॉ शिवा चढ्ढा, डॉ अमित जैन तथा डॉ फैसल करीम ने लोगो को परामर्श दिया।
ब्रजेश गर्ग, विजय गर्ग, नीरु गर्ग सीमा गर्ग सुजाता गर्ग अजय गर्ग रुपेश अग्रवाल विनीत गुप्ता, दिनेश गोयल राकेश मित्तल आदि सहयोगी रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल