अगर काटोगे पृथ्वी से जंगल, तो पृथ्वी बनेगी मंगल “ट्री मैन” त्रिमोहन मिश्रा का चेतावनी भरा संदेश

आगरा : “ट्री मैन” त्रिमोहन मिश्रा और उनके मित्र पंकज शर्मा, टिंकू कुमार ने कड़कती धूप में आगरा लाल किला से पर्यावरण को लेकर एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, “आज सोशल मीडिया पर पर्यावरण एक ट्रेंड बन चुका है। लोग रील्स बनाते हैं, मिलियन व्यूज़ पाते हैं, फेमस हो जाते हैं— आपको बता दूं जब धरती उबल रही होगी, तब आपके रील्स धरती को नहीं बचा पाएंगे।”
मिश्रा ने चेताया कि हर व्यक्ति को खुद जिम्मेदारी लेकर पेड़ लगाने और बचाने होंगे।
“अगर ऐसा नहीं किया, तो प्रकृति तपन दे रही है, कल ज़मीन खिसकने लगेगी। डेवलपमेंट की सारी इमारतें मिट्टी में मिल जाएंगी। पेड़ गमले और सजावट में रह जाएंगे, ज़मीन से उनका नाता टूट जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “आप शायद भूल चुके हैं कि पृथ्वी का 71% हिस्सा पानी से ढका है, लेकिन उसमें से केवल 2.5% ही पीने योग्य मीठा पानी है। घरों में पानी बर्बाद न करें, उसे दोबारा उपयोग में लाने के उपाय करें। जल और वायु दोनों अमूल्य हैं।”
एक मार्मिक कविता के माध्यम से उन्होंने कहा:
“संसार में तरस जाओगे, ऑक्सीजन बिना जीने को,
जल ही नहीं रहा तो, कहां जाओगे पानी पीने को।”
मिश्रा ने पेड़ों को पिता, धरती को मां और पशु-पक्षियों को मित्र बताते हुए कहा कि यदि इन्हें राक्षसों की तरह काटते रहेंगे, तो पृथ्वी एक दिन मंगल ग्रह की तरह वीरान हो जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा, “आज हम मंगल ग्रह पर घर बसाने की बातें कर रहे हैं, पर क्या हम अपने ही घर पृथ्वी को नहीं बचा सकते? क्या हम वनों की कटाई रोककर, जो विकास हो चुका है, उसी को संतुलित और टिकाऊ नहीं बना सकते?”
“स्वच्छता अभियान को सिर्फ सेल्फी या मनोरंजन समझने के बजाय एक गंभीर जिम्मेदारी मानिए। अगर हर व्यक्ति कसम ले कि ‘न गंदगी करेंगे, न करने देंगे,’ तो बदलाव जरूर आएगा।”
“ऑक्सीजन खरीदनी नहीं है, उसे दिनचर्या में लाना है।
अगर वनों का विनाश नहीं रोका गया, तो विकास भी विनाश में बदल जाएगा।”
भूकंप, बाढ़, मौसम परिवर्तन सब प्रकृति की चेतावनी हैं।
“पेड़ों की जड़ें जब मिट्टी को नहीं थामेंगी, तो ज़मीन खिसक जाएगी। और एक दिन आएगा जब पृथ्वी की जगह अन्य प्रजाति कहेगी : ‘यहां मानव जीवन हुआ करता था।’
आखिर में मिश्रा ने लोगों से अपील की:
“मैंने पृथ्वी को संतुलित करने की कसम खा ली है, क्या आप नहीं चाहते कि आपकी अगली पीढ़ी आपको याद रखे? मेरा साथ दीजिए। आइए मिलकर प्रकृति को बचाएं।”
— जागरूकता के लिए करते रहेंगे संघर्ष, आगरा से “ट्री मैन” त्रिमोहन मिश्रा।
]