बुलन्दशहर

सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे किये जायेंगे ध्वस्त

नहीं बख्शा जाएगा किसी भी पावरफुल को , एस डी एम सदर ने कराई पैमाइश 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) एस डी एम सदर नवीन कुमार ने गुरुवार को कस्बे में आकर सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं के जबरन कब्जे को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए ऐलान किया कि किसी भी असरदार भूमाफिया को बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी जमीनों को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराने की मुहिम जारी रहेगी।

जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद कस्बे में भूमाफियाओं ने अपनी राजनैतिक पहुंच,दबंगाई, गुंडागर्दी के चलते अरबों-खरबों की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर लिये थे। प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। कस्बे में भूमाफियाओं के बुलंद होंसलों की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार ने गुरुवार को कस्बे में आकर नगर पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को साथ लेकर दरगाह के समीप अवैध कब्जे पर नाराजगी जताई और पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराने के कड़े निर्देश दिए। एस डी एम ने स्टेट हाइवे पर थाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने भी अवैध कब्जा हटवाने के आदेश दिए। अनेक स्थानों पर जमीनों की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराने को अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बोर्ड उखाड़ फेंकने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के भी निर्देश थाना प्रभारी को दिये।

अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर, लेखपाल वेद सिंह नगर पंचायत लिपिक किशोरी लाल नेमपाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!