जीबीयू एनएसएस द्वारा नशामुक्ति जागरूकता वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के एनएसएस सेल एवं स्कूल ऑफ आईसीटी (युवा क्लब) के संयुक्त तत्वावधान में आज नशामुक्ति जागरूकता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति, कानून प्रवर्तन बनाम पुनर्वास, तथा सोशल मीडिया एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि जैसे समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. अपर्णा (हिंदी विभाग), डॉ. अंजू (इतिहास विभाग), डॉ. सृजना (अंग्रेजी विभाग) शामिल थीं। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. गौरव (एनएसएस संयोजक) तथा युवा क्लब (SoICT) द्वारा किया गया।
सभी निर्णायकों ने प्रतिभागियों की तार्किक क्षमता, प्रस्तुति शैली एवं अभिव्यक्ति की सराहना की और युवाओं को समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया।