बुलन्दशहर

वाद विवाद प्रतियोगिता में अनुष्का शर्मा ने पक्ष और भारती ने विपक्ष में बाज़ी मारी 

एन पी एस पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस समारोह संपन्न 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को हिंदी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। ए आई( कृत्रिम बुद्धिमत्ता) विषयक विशेष वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से हिंदी अपनाने और अपनी मातृभाषा हिंदी का सम्मान करने का आग्रह किया।

विद्यालय के हिंदी विभाग के सौजन्य से ए आई( कृत्रिम बुद्धिमत्ता): वरदान या अभिशाप विषयक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने पक्ष और विपक्ष में सारगर्भित व्याख्यान देते हुए ए आई की उपयोगिता और हानिकारक दृष्टि कोण को कुशलता पूर्वक इंगित किया। जहां एक ओर ए आई के पक्षधरों ने इसे शिक्षा स्वास्थ्य विज्ञान और तकनीक की प्रगति के लिए उपयोगी साबित करने में कोई कोर कसर उठा कर बाकी नहीं रखी वहीं दूसरी ओर विपक्षियों ने इसके चलते बेरोजगारी, नैतिक मूल्यों के ह्रास और मानवीय संवेदनाओं पर इसके नकारात्मक प्रभाव को सामने रखकर सोचने पर बाध्य कर दिया।

पक्ष में बोलने वाले अक्वा सदन की अनुष्का शर्मा तथा विपक्ष में टेरा सदन की भारती को निर्णायक मंडल ने सर्वाधिक अंक प्रदान कर विजयी घोषित किया। निर्णायक मंडल में वाइस प्रिंसिपल प्रमोद कुमार जोशी, हिंदी विभागाध्यक्ष अंशु गोयल शामिल रहे। संचालन अलका गर्ग ने किया। समापन राष्टृगान के साथ किया गया। शैलेन्द्र प्रताप सिंह मीनाक्षी शर्मा दिलशाद पुष्पेन्द्र शर्मा सरजीत कुमार राहुल कुमार मीनाक्षी सिरोही विशेष सहयोगी रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!