अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
दनकौर: दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम के उपलक्ष्य में ‘‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’’ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ‘‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’’ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स व मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एम0एम0एच0 कॉलिज गाजियाबाद के प्रो0 जमुना प्रसाद जी ने ओम के उच्चारण के साथ कराया। प्राचार्य जी के दिशा-निर्देशन में समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने अनुलोम-प्रतिलोम, कपाल भाँति, प्राणायाम की समस्त योग क्रियाएँ कराई तथा बताया कि योग हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। ‘‘करोगे योग, रहोगे निरोग’’ साथ ही योग करने से कितनी प्रकार बीमारियों के स्वयं खत्म हो जाने की जानकारी भी दी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रो0 जमुना प्रसाद जी ने योग के बारे में विभिन्न जानकारी दी तथा कहा कि संसार में सबसे बड़ा सुख निरोगी काया है। इस अवसर पर बी0ए0 की छात्रा हिमांशी पुत्री श्री जयवीर सिंह ने भी उपस्थिति स्टॉफ एवं छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आसनों के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व विभागाध्यक्ष डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 कोकिल, डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू, श्री इन्द्रजीत सिंह, श्री महींपाल सिंह, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्री अमित नागर, श्रीमती शशी नागर, डॉ0 प्रीति रानी सैन, श्री विकास बाबू, कु0 काजल कपासिया, कु0 नगमा सलमानी, श्री अजय कुमार, श्री करन नागर, श्री पुनीत कुमार गुप्ता, श्री मुकुल कुमार शर्मा, श्री बिजेन्द्र सिंह, श्री विनीत कुमार, श्री अंकित नागर, श्री मनोज कुमार, श्री बिल्लू सिंह एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहें।