
भटवारी (गंगोत्री) उत्तर प्नदेश के जिला गौतम बुधनगर में स्थित दनकौर (द्रोण नगरी) ऐतिहासिक धार्मिक नगरी से हर- हर महादेव की गूंज के साथ प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गंगोत्री के लिए भोले बाबा के जल चढ़ाने के लिए अनिल शर्मा (गुरुजी) टेंट वालों के नेतृत्व में रनजीत, नीरज नागर,गोरी नागर, कपिल नागर ,जीता नागर ,जेपी योगी, सोनू ,सुशील प्रभाकर देवेंद्र प्रजापत कृष्ण योगी पवनसैनी अनुराग सैनी नितिन कुलदीप मनीष प्रभाकर सचिन नेत्रपाल मनीष सिंह और अन्य कई और भोलेजल लेनेके लिए गौमुख गए हुए हैं जो कि आज वापस भटवारी आ चुके हैं लगभग 70 किलोमीटर यात्रा पूरी कर चुके हैं। सभी कावड़िया सकुशल आ रहे हैं बारिश रोज हो रही है