कठेहरा गांव में किसानों की रेलवे के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मदन लाल गौतम व एसडीएम अनूप नेहरा मेडम के साथ मीटिंग कर सौंपा मांग पत्र

ग्रेटर नोएडा:आज कठेहरा गांव में किसानों की रेलवे के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मदन लाल गौतम व एसडीएम अनूप नेहरा मेडम के साथ मीटिंग हुई जिसमें उन्हें किसानों की माँग पत्र दिया जिसमे सभी गाव कठेरा व दादरी नगर पालिका में प्रभावित किसानो के छोटे छोटे प्लाट है जिसके कारण रेट का निर्धारण गलत किया गया हम सभी जो अवार्ड बना है उसका मूल्य कम होने के कारण विरोध कर रहे है इसलिए हम सभी चाहते है कि इस अवार्ड को कैंसिल करके दोबारा अवार्ड हमारे सामने बनाया जाये नहीं तो हम जमीन पर क़ब्ज़ा नहीं देगें किसानो ने दी आंदोलन की चेतावनी ये धरती माँ क्रांतिकारी स्वर्गीय राजा राव उमराव भाटी के गांव की है,
इस मोके पर जीतराम ठेकेदार,सत्ते (सतेंद्र प्रधान)रूप भाटी,मनीष भाटी बी.डी.सी,प्रदीप भाटी बी.डी.सी,धीरसिंह भाटी,विश्वजीत भाटी,महिपाल सिंह,राजकुमार सिंह,संतपाल सिंह,शिवकुमार सिंह,राजू भाटी,संदीप भाटी,करमवीर सिंह,दीपक भाटी,महिपाल , सेंकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठे हुए





