सेवा भारती द्वारा नि:शुल्क लाईब्रेरी, कोचिंग व कम्प्यूटर केंद्र का शुभारंभ

अनूपगढ़: सेवा भारती समिति अनूूपगढ द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व वंचित बच्चों हेतु नि:शुल्क कॉचिग केंद्र, नि:शुल्क लाईब्रेरी व नि:शुल्क कम्यूटर केंद्र का शुभारंभ किया गया। सेवा भारती के नगर अध्यक्ष नवीन छाबड़ा ने बताया कि भामाशाह दिपक बवेजा व सन्नी बवेजा द्वारा अपनी माता स्वर्गीय सुनीता बवेजा की स्मृति में ये हाईटेक लाईब्रेरी बनवाकर सेवा भारती संगठन को सौपी गयी। सेवा भारती के तहसील शिक्षा आयाम प्रमुख ललित सेतिया द्वारा अपने दादाजी स्वर्गीय कश्मीरी लाल चावला की स्मृति में नि:शुल्क कॉचिग केंद्र व नि:शुल्क कम्यूटर केंद्र बनाकर सेवा भारती संगठन को सौंपा गया।
सेवा भारती के तहसील सह मंत्री नारायण दास सिंधी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय नागपाल व बार संघ अध्यक्ष रमेश सारस्वत रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति कुशाल चुचरा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंकज जांगिड़, उद्योगपति मुकुंद बाघला, आढ़त व्यवसायी शंकरलाल शर्मा, मिस्त्री मार्केट अध्यक्ष संतोख सिंह , सरपंच सुखचरण सिंह स्वामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती के दयाराम जाखड द्वारा किया गया। सेवा भारती कार्यकर्ताओं द्वारा दिपक बवेजा, सन्नी बवेजा व ललित सेतिया को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर-डी पी एल सारस्वत