बुलन्दशहर

सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ आयोजन 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में ग़ैर शिक्षण कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं के लिए आई सी टी उपकरणों का उपयोग विषयक सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास संस्थान के उपनिदेशक डॉ वी डी चौधरी ,ए डी ओ कृषि महेश चंद्र एवं महाविद्यालय के कृषि संकाय प्रमुख प्रोफेसर ए के शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आगामी सात दिनों में प्रतिभागियों को आई सी टी से जुड़े विभिन्न कौशलों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कृषि सस्य विज्ञान प्रभारी डॉ राजपाल सिंह ने विषय की प्रस्तावना रखी । कृषि प्रसार विभाग प्रभारी डॉ संजय कुमार गुप्ता ने आई टी सी के महत्व, शासन प्रशासन में इसकी उपयोगिता एवं शैक्षणिक व्यवस्था में इसके व्यापक प्रभाव पर प्रकाश डाला।

दोपहर के भोजन उपरांत प्रथम तकनीकी सत्र का आरंभ विषय विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र कोल्हापुर महाराष्ट्र द्वारा किया गया। दूसरे तकनीकी सत्र में डॉ संजय कुमार गुप्ता एवं मनीष पाल द्वारा हैंड आन एक्सरसाइज पर चर्चा की गई।

मंच संचालन डॉ सिराजुद्दीन एवं छात्र आदेश शर्मा एवं ज्योति गौर द्वारा किया गया।

डाक्टर प्रशांत सिंह एवं डॉ संजय कुमार गुप्ता ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कालेज के शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारियों छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!