ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर ट्यूबवेल ऑपरेटर की समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू
ग्रेटर नोएडा :आज किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान के नेतृत्व में हजारों कर्मचारियों के साथ संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ ट्यूबवेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गेट नंबर 1 पर अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू कर दिया है आज के धरने की अध्यक्षता बालकिशन प्रधान व संचालन राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने किया इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकेश भाटी ने कहा कि आज सुबह करीब 11:00 बजे ट्यूबवेल ऑपरेटर संगठन के साथियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर इकट्ठा हुए पुलिस से भारी नोंकझों के बाद करीब 12:30 बजे प्राधिकरण की तरफ से वार्ता का प्रस्ताव आया ओएसडी अभिषेक पाठक एसीपी बी एस वीर कुमार के साथ 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए प्राधिकरण में गया जिसमें आपरेटरो की मुख्य मांग जैम पोर्टल से जोड़ना नोएडा प्राधिकरण की तर्ज पर समान वेतन समय से वेतन ने मिलन ईएसआई कार्ड नहीं बनाना एक भी छुट्टी अप्रूव ना होना तीन-तीन महीने में सैलरी नहीं मिलना आदि समस्याओं को लेकर करीब 1 घंटे चली बैठक में सकारात्मक जवाब न आने के कारण गुस्साये कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत कर दी है जब तक ऑपरेटर की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा,
इस मौके पर बालकिशन प्रधान बृजेश भाटी आलोक नागर गोपी कोडली कृष्ण नागर संजय कसाना नरेंद्र भाटी जुबेर भाटी हरेंद्र नागर आशु अटटा रफीक कुरैशी शुभम चेची प्रदीप भाटी विपिन कसना ओमप्रकाश नागर कपिल कसाना अब्दुल नईम विनोद कसाना रामनिवास नागर विनोद नागर जय चेची भारत नागर अनुज नागर अखिल भाटी मोहित भाटी सोनू भाटी संदीप चंदीला दिलशाद अनिश त्यागी शाहिद आदि लोग मौजूद रहे