रोनीजा पर अनिश्चितकालीन धरना नौवे दिन भी रहा जारी
कल्याण सिंह पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया प्रस्तुत

दनकौर:गांव रोनीजा पर अनिश्चितकालीन धरना आज नौवे दिन भी जारी रहा आज धरने पर कल्याण सिंह पार्टी का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने मौके पर जाकर जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा सेक्टर 22ई यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार जल दोहन किया जा रहा था उसको रुकवाने का काम किया तथा चेतावनी दी कि आगे से जमीन के अंदर से पानी निकाल कर यूनिवर्सिटी जल दोहन न करे और पीने के पानी को बर्बाद न करे तथा यमुना एक्सप्रेस-वे ने आज सुबह ट्रेक्टर ट्राली रोक दिए थे तो जेवर टोल मैनेजर से फोन पर चेतावनी दी कि अगर ट्रेक्टर ट्राली पर रोक लगाई तो यह धरना जेवर टोल पर ले जाकर वहीं पर प्रवर्तित कर दिया जाएगा इसके लिए कल 12 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे टोल मैनेजर से वार्ता करेंगे अगर बात नहीं बनी तो रोनीजा धरने को जेवर टोल पर दिया जाएगा यह निर्णय मास्टर श्यौराज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के नेतृत्व में सर्व सम्मति से लिया गया,
आज के धरने पर प्रताप नागर, पिंटू त्यागी, एस के तोमर, देवेन्द्र यादव, उदयभान मलिक,लखन चौधरी, पप्पू नागर, सताकत, विपिन, प्रमोद शर्मा,पाली, विनोद चौधरी,महेन्द्र रावत, गज़ब सिंह,अहमद खान, नरसिंहपाल, ओमी, दीपचंद, कुमारपाल, हरिद्वारी, अशोक, सहदेव ,बिमला देवी,कुमरवती, श्रंगार देवी, शान्ति, संतोष, अनिता, सीमा,विजनवती, सुमिंत्रा, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।