एल्डिको मिस्टिक ग्रीन्स में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, ‘खेलो इएमजी’ का रंगारंग समापन

ग्रेटर नोएडा:सेक्टर ओमिक्रॉन-1 स्थित एल्डिको मिस्टिक ग्रीन्स सोसाइटी में स्वतंत्रता दिवस और “खेलो इएमजी” के समापन अवसर पर भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
विगत चार अगस्त से शुरू होकर चौदह अगस्त तक चले “खेलो इएमजी” में लगभग 250 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 16 खेलों में 350 से अधिक मुकाबले आयोजित हुए, जिनमें लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन (सिंगल, डबल, मिक्स), पुरुष/महिला क्रिकेट, वॉलीबॉल, शतरंज, कैरम, स्विमिंग आदि शामिल थे।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 विजेताओं को स्वर्ण पदक और लगभग 100 प्रतिभागियों को रजत पदक प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त शिक्षा, खेल, ओलंपियाड, संगीत, नृत्य आदि विशेष क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले 22 बच्चों को ‘स्पेशल अचीवर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
आज के समारोह की शुरुआत सोसाइटी परिसर में आकर्षक मार्च पास्ट और ध्वजारोहण के साथ हुई।
बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान एओए पदाधिकारियों के साथ कई निवासियों ने स्वयंसेवक के रूप में सहयोग किया।
सोसाइटी निवासी अमित रंजन ने इस तरह के भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समस्त एओए सदस्यों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने रहने का अनुरोध किया।
आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों में उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा, राकेश ठाकुर, संतोष दास, अभिलाषा चंडूका, दीपक अग्रवाल, कामिया, अनिल झा, मनीषा अरोड़ा, अमित शर्मा, शशांक और मनी सिंह आदि शामिल रहे।
सोसाइटी का माहौल पूरे दिन उत्साह और उमंग से सराबोर रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया और शानदार आयोजन के लिए एओए पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।