स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
ध्वजारोहण राष्टृगान रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया शहीदों को नमन
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) आर के पब्लिक स्कूल में देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक शाहिद अली ने ध्वजारोहण किया। राष्टृगान हुआ तिरंगे को ससम्मान सलामी दी गई। प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके सांस्कृतिक कार्यक्रमो का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए देशभक्ति गीत गाए और भारत माता की जय जय कार की।
प्रधानाचार्या ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला और शहीदों के बलिदान को याद करते हुए श्रृद्धा पूर्वक नमन किया। तमाम स्टाफ मौजूद रहा। मिष्ठान वितरण किया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर शिवनगर में विद्यालय के पुरातन छात्र गौरव अग्रवाल एडवोकेट ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों ने राष्टृगान किया सभी उपस्थित जनों ने तिरंगे को सलामी दी और भारत माता के जयकारे बुलंद किए। मुख्य अतिथि गौरव अग्रवाल ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने स्वयं इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की है श्रेष्ठ संस्कार और संस्कृति की विरासत इस विद्यालय की परम्परा रही है। लगन और मेहनत से शिक्षा प्राप्त कर अपने अभिभावकों और विद्यालय का नाम रोशन करें।
प्रधानाचार्य बालक राम शर्मा ने आजादी का महत्व बताया और शहीदों को याद करते हुए उनके योगदान को अमूल्य धरोहर बताया। , डॉ गजेन्द्र सिंह अशोक लोधी,जयप्रकाश गुप्ता ओमप्रकाश गौतम ललित शर्मा, त्रिलोक गूर्जर,वेदप्रकाश गर्ग नवनीत गुप्ता लक्ष्मन सैनी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल