बालिका विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
बालिकाओं ने प्रस्तुत किए देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) मेन सदर बाजार स्थित लाला मुरारी लाल रामरती देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बालिकाओं ने मनोरंजक देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भरपूर लुभाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंघल ने ध्वजारोहण करके किया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और राष्टगान हुआ। अपने संबोधन में प्रबंधक ने कहा कि हमारे देश को दो सौ साल की गुलामी के बाद आजादी हासिल हुई। देश की आजादी में शहीदों का अविस्मरणीय योगदान है। हमें मिल जुल कर इस आजादी को हमेशा बनाये रखना है।
बच्चों ने देशभक्ति पूर्ण कविता गीत गाते हुए शानदार मार्च किया और अनेक प्रेरणास्पद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को लुभाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी।
संचालन सौम्या अग्रवाल प्रीति, साक्षी अग्रवाल,माही, वीर सिंह ने किया, प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों को प्रबंधक प्रधानाचार्य ने पुरस्कार प्रदान किए। मिष्ठान वितरण कर समापन किया गया,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल