बुलन्दशहर

नेशन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )नेशन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। राष्ट‌ध्वज फहराया गया तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक कैलाश कुमार अग्रवाल, चेयरपर्सन सुनीता अग्रवाल प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट तथा प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया।राष्टृगान कर तिरंगे को सलामी दी गई।

प्रधानाचार्या बच्चों को राष्टृ के प्रति समर्पण अनुशासन और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने का प्रण दिलाया।

स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत गायन किया अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें शहीदों को नमन किया गया तथा देश प्रेम का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों को उपप्रधानाचार्य प्रमोद कुमार जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। अनेक अभिभावक गण मौजूद रहे। मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!