ग्रेटर नोएडा

भारत टेक्‍स-2025 में देखेगी भारतीय विरासत: पारंपरिक खिलौने के साथ ही दिखेगा स्टार्टअप्स

ग्रेटर नोएडा: भारत टेक्‍स ट्रेड फेडरेशन(बीटीटीएफ) के द्वारा भारत टेक्‍स-2025 का आयोजन इंडिया एक्‍सपो मार्ट में किया जाएगा। आयोजन में आधुनिक उन्‍नति को दर्शाते हुए भारत की सदियों पुरानी परंपरा को भी प्रदर्शित किया जाएगा। चार दिवसीय कार्यक्रम में अंतरराष्‍ट्रीय खरीदार, कारीगर व नीति निर्माताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इवेंट का आयोजन दो स्‍थानों पर होगा। 12 से 15 फरवरी तक इंडिया एक्‍सपो मार्ट में हस्‍तशिल्‍प गार्मेंट मशीनरी, डाई एवं केमिकल पर फोकस किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ भारत मंडपल नई दिल्‍ली में 14 से 17 फरवरी तक संपूर्ण टेक्‍सटाइल वैल्‍यू चेन का प्रदर्शन किया जाएगा।

12000 से अधिक लोग होंगे शामिल

ईपीसीएच अध्‍यक्ष दिलीप बैद ने बताया कि इवेंट में नीति निर्माताओं व ग्‍लोबल सीईओ के साथ ही 5000 से अधिक प्रदर्शकों, 110 से अधिक देशों के 6000 से अधिक खरीदार व 12000 हजार से अधिक आगंतुकों के आने की उम्‍मीद है। भारत टेक्‍स का लक्ष्‍य ग्‍लोबल टेक्‍स्‍टाइल इकोसिस्‍टम को सक्रिय करना, व्‍यवसाओं को साझेदार बनाने के लिए अनूठा अवसर प्रदान करना, नए उत्‍पादों का पता लगाना व नए ट्रेंड एवं टेक्‍नोलॉजी पर नई सूचना से अवगत कराना है। उन्‍होंने कहा कि यह आयोजन हमारी वस्‍त्र विरासत और आधुनिक तकनीक का एक बेजोड़ मेल है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!