भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने ज्ञापन मुख्य अभियंता राजीव अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन
बुलंदशहर:आज भारतीय उद्योगव्यापार मंडल पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्य अभियंता विद्युत मंडल राजीव कुमार अग्रवाल जिला बुलंदशहर को दिया
जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने जिला बुलंदशहर नगर की समस्याओं को लेकर जैसे आगामी काली माता जी की शोभा यात्रा, राम जी की शोभा यात्रा, और रामलीला का शुभारंभ होने वाला है। शासन की मंशा अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति, 24 घंटे सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए आवश्यक है कि गले वे लटके तारों को तथा नीचे से गले पोलो को बदलने का कार्य होना चाहिए। जैसे की बुलंदशहर नगर में देवीपुरा प्रथम, बूरा बाजार चौराहे से लेकर चौक बाजार से अंसारी रोड, अंसारी रोड से लेकर रोडवेज बस स्टैंड से साठा रोड, अंसारी रोड से लेकर अंबर सिनेमा डिप्टी गंज पुलिस चौकी से लाल तालाब से कृष्णा नगर, बूरा बाजार चौराहे से लेकर काली नदी अनूपशहर अड्डा तक नीचे लटके हुए तारो और नीचे से गले हुए पोल को बदलवाने की मांग की मुख्य अभियंता राजीव अग्रवाल ने सारी समस्या को सुनकर अपनी संज्ञान में लिया और कहां की मैं इन सारी समस्याओं को 10 दिन के अंदर सही करा दूंगा उन्होंने यह आश्वासन दिया भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा की अगर 15 दिन के अंदर सही नहीं हुआ तो व्यापार मंडल आंदोलन करेगा और धरना प्रदर्शन करेगा । इस ज्ञापन देने में युगल गोस्वामी , मुकेश लोर, माजिद गाजी ,रईस अब्बासी, रमन शर्मा, राजकुमार सैनी,सुंदर चौधरी ,पप्पन खान ,साजिद गाजी ,तुषार अग्रवाल, निशांत भारद्वाज ,आदिल चौधरी, मोहम्मद सलीम,दीपक चिराग आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट -संजय गोयल सह संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)